आप सभी प्रतिभागियों को सादर प्रणाम ,
के एम अग्रवाल महाविद्यालय द्वारा आगामी 15 मई को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में पंजीकरण के लिए आप सभी का आभार । पंजीकरण का कार्य आप सभी के सहयोग से पूरा हुआ । आप में से जिन लोगों ने इस वेबिनार में हिन्दी या अँग्रेजी भाषा में अपना प्रपत्र प्रस्तुत करने की इच्छा व्यक्त की है, उनसे अनुरोध है कि आप 10 मई तक अपना प्रपत्र हमें इसी ईमेल पर भेज दीजिये । प्रपत्र भेजते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें, जैसे कि
1. प्रपत्र की अधिकतम सीमा 2000 शब्दों की हो ।
2. प्रपत्र की न्यूनतम शब्द सीमा 900 से 1000 शब्दों की हो ।
3. प्रपत्र पूर्व में कहीं और प्रकाशित या प्रस्तुत न हो ।
4. प्रपत्र की मौलिकता महत्वपूर्ण है । 30% से अधिक plagiarism वाले प्रपत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
5. संभव हो तो plagiarism Report भी अपने प्रपत्र के साथ संलग्न करें ।
6. फॉन्ट साइज़ 12 का रखें ।
7. हिन्दी के आलेख यूनिकोड मंगल और अँग्रेजी के Times Roman में ही होने चाहिए ।
8. प्रपत्र के अंत में अपना नाम,पद एवं महाविद्यालय का नाम अवश्य लिखें ।
9. प्रपत्र के अंत में संदर्भ ग्रंथ सूची अवश्य दें । विकिपीडिया, गूगल और फ़ेसबुक से ली गई सामग्री को संदर्भ रूप में नहीं दें ।
दिनांक 10 मई 2020 तक हमें जितने प्रपत्र प्राप्त होंगे उन्हें चयन समिति के निर्णय के लिए भेज दिया जायेगा । चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा । चुने गए प्रपत्रों की सूचना तुरंत आप तक प्रेषित कर दी जाएगी । प्रपत्र प्रस्तुति का समय, लिंक इत्यादि 13 मई तक आप को भेज दिये जायेंगे ।
ISBN के साथ चुने हुए आलेखों को प्रकाशित करने पर हम गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं , लेकिन इसका अंतिम निर्णय परिस्थितियों को देखते हुए लिया जायेगा । प्रमाण पत्र सभी प्रतिभागियों को 25 मई के पहले ऑनलाइन तरीके से पीडीएफ़ फ़ाइल के रूप में आप के ई मेल पर भेज दिया जायेगा ।
इस वेबिनार में किसी तरह का कोई शुल्क आप से नहीं लिया जायेगा । आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है । किसी बात को अन्यथा न लें । एक गुणवत्ता पूर्ण आयोजन हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है । आशा है आप अपना स्नेह और आशीष बनाये रखेंगे ।
आपका
डा मनीष कुमार मिश्रा
सहायक प्राध्यापक - हिन्दी विभाग
के एम अग्रवाल महाविद्यालय, कल्याण - पश्चिम ।
No comments:
Post a Comment